झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

16 और 17 जनवरी को होगा ABVP के 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन, कई नेता होंगे शामिल - रांची में ABVP के 66 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन

रांची में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में एबीवीपी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी है.

ABVP 66th National Session
ABVP के 66 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन

By

Published : Dec 30, 2020, 5:08 PM IST

रांची: राजधानी में 16 और 17 जनवरी को ABVP के अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. इसकी पूरी तैयारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से की गई है. राष्ट्रीय स्तर के कई कार्यकर्ता और नेताओं के भी इस अधिवेशन में शामिल होने की संभावना है.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की पहल

इस आयोजन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस वार्ता के दौरान एबीवीपी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र और युवाओं से जुड़े विषयों के साथ-साथ राष्ट्रीय मांग से जुड़े विषयों को लेकर देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा. देश के सभी राज्य सरकारों से अपील की जा रही है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की पहल करे.

इसे भी पढ़ें-रांची: नए साल में सीएम से मिलेंगे स्टेट बार काउंसिल के अधिकारी, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की करेंगे मांग

नीति नियमों को बनाने की मांग

66वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से भारतीय विचार और वर्तमान समय की मांग के अनुरूप राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने के लिए नीति नियमों को बनाने की मांग की जाएगी. जिससे विभिन्न पिछड़े और कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा क्षेत्र में विशेष छूट, शोध के लिए बजट बढ़ाने और शिक्षा क्षेत्र के लिए बजट आवंटित करने की भी व्यवस्था हो. शिक्षकों के प्रशिक्षण पर ध्यान देने की मांग भी की जाएगी. साथ ही राष्ट्रीय परिदृश्य में आत्मनिर्भरता से समृद्धि की ओर अग्रसर भारतीय संस्कृति और जीवन पद्धति की ओर से कोरोना महामारी से भारत विषय पर भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details