झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हत्या मामले में फरार अपराधी ने इंटरनेट कॉल के जरिए मांगी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी - Jharkhand news

रांची में अपराधी एक्सटॉर्शन के लिए इंटरनेट कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक कॉल राजू कुमार वर्णवाल को आया है और रंगदारी की मांग की गई. रंगदारी नहीं देने पर जानसे मारने की बात भी कही.

demanded extortion through internet call in Ranchi
बरियातू थाना

By

Published : Apr 6, 2023, 10:02 PM IST

रांची:राजधानी रांची के एदलहातु के रहने वाले एक कारोबारी को इंरनेट कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले को लेकर करवारी राजू कुमार वर्णवाल ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी फरार अपराधी रोहन श्रीवास्तव के खिलाफ की गई है.

क्या है पूरा मामला:एदलहातु के रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक राजू कुमार वर्णवाल ने अपने आवेदन में यह लिखा है कि वीपीएन कॉल के जरिए रोहन श्रीवास्तव उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस दौरान रोहन ने उसे रंगदारी की भी मांग की है, हालांकि आवेदन में राजू कुमार वर्णवाल ने रंगदारी की रकम का जिक्र नहीं किया है. राजू के अनुसार रोहन की तरफ से उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पहले ही बार उसे 6 मार्च को धमकी दी गई, उसके बाद फिर 1 अप्रैल को भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद वह गुरुवार को बरियातू थाने पहुंचे और रोहन कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई.

कौन है रोहन श्रीवास्तव:रोहन श्रीवास्तव बरियातू इलाके का रहने वाला वांटेड अपराधी है. चार दिन पहले ही बरियातू पुलिस ने उसे घर की कुर्की जब्ती की थी. जमीन कारोबारी धवन राम हत्याकांड को रोहन ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा है.

महिला का शव बरामद:वहीं दूसरी तरफ रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. महिला की पहचान ना हो इसके लिए अपराधियों ने उसके चेहरे को बिगाड़ दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जगगनाथपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है, आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. वही, जगन्नाथपुर के प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की हत्या कैसे की गई और उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details