रांची:राजधानी रांची के एदलहातु के रहने वाले एक कारोबारी को इंरनेट कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले को लेकर करवारी राजू कुमार वर्णवाल ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी फरार अपराधी रोहन श्रीवास्तव के खिलाफ की गई है.
क्या है पूरा मामला:एदलहातु के रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक राजू कुमार वर्णवाल ने अपने आवेदन में यह लिखा है कि वीपीएन कॉल के जरिए रोहन श्रीवास्तव उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस दौरान रोहन ने उसे रंगदारी की भी मांग की है, हालांकि आवेदन में राजू कुमार वर्णवाल ने रंगदारी की रकम का जिक्र नहीं किया है. राजू के अनुसार रोहन की तरफ से उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पहले ही बार उसे 6 मार्च को धमकी दी गई, उसके बाद फिर 1 अप्रैल को भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद वह गुरुवार को बरियातू थाने पहुंचे और रोहन कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई.