रांची: आईआरसीटीसी की ओर से दर्शनार्थियों के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें चार प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन के स्टॉपेज मुरी और हटिया में होंगे.
सभी बोगियां होगी स्लीपर क्लास
आईआरसीटीसी की ओर से चार तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए यह योजना बनाई है. झारखंड से आस्था स्पेशल दर्शन ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. आस्था स्पेशल ट्रेन के जरिए दर्शनार्थी तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई और कन्याकुमारी का भ्रमण करेंगे. यह ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से शुरू हो रही है जो पटना, जहानाबाद और गोमो होते हुए बोकारो, मुरी और हटिया की ओर आएगी, जहां से रांची रेल डिवीजन के लिए स्टॉपेज रखी गई है और इन्हीं स्टॉपेज में यात्री आस्था स्पेशल ट्रेन में सवार हो पाएंगे. इस ट्रेन की सभी बोगियां स्लीपर क्लास की होगी.