झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सफल रहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम ने कहा- अगले साल लाएंगे बड़ा प्रोग्राम - रांची न्यूज

हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. सरकार की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन हो गया (Sarkar Aapke Dwar program of Hemant Sarkar). सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार इस कार्यक्रम के जरिए लोगों के द्वार तक पहुंची और उनकी समस्याओं का समाधान किया. अब अगले साल सरकार कार्यक्रम को और बड़े स्तर पर लेकर आएगी.

Sarkar Aapke Dwar program of Hemant Sarkar
Sarkar Aapke Dwar program of Hemant Sarkar

By

Published : Nov 16, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 1:50 PM IST

रांची: हेमंत सरकार ने राज्यभर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Sarkar Aapke Dwar program of Hemant Sarkar) चलाया. इस साल हेमंत सरकार का यह कार्यक्रम सफल रहा. अब अगले साल इस कार्यक्रम को सरकार और बड़े स्तर पर लाएगी. यह दावा खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया है.

ये भी पढ़ें:झारखंड स्थापना दिवस समारोह में दिखी झारखंड की सांस्कृतिक झलक, सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में रंगारंग कार्यक्रम

सीएम ने क्या कहा: दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर सभी को जोहार किया और बताया कि 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्यभर से 55 लाख से अधिक आवेदन आये, जिसमें लगभग 37 लाख का ऑन द स्पॉट समाधान हुआ. सभी ने पूरे उत्साह से इन शिविर से विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया, उनकी समस्याओं का समाधान हुआ. अगले वर्ष यह कार्यक्रम और वृहद बनाया जायेगा.'

इस साल कार्यक्रम का हुआ समापन: मालूम हो कि हेमंत सरकार ने पिछले साल की तरह इस साल भी झारखंड में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया. इस साल सरकार के कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया गया. पहले चरण में यह कार्यक्रम 12 से 22 अक्टूबर और दूसरे चरण में 1 से 14 नवंबर तक आयोजित की गई. 14 नवंबर को कार्यक्रम के समापन के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्यभर में कार्यक्रम के जरिए सरकार लोगों के द्वार पहुंची है. लोगों ने पूरे उत्साह के साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया. अब सरकार अगले साल बड़े स्तर पर कार्यक्रम लेकर आएगी.

Last Updated : Nov 16, 2022, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details