नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने झारखंड में संगठन और काम की राजनीति को मजबूत करने का काम तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व आईपीएस अधिकारी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार को झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया है.
और पढ़ें-प्रकृति के महापर्व सरहुल पर कोरोना का असर, नहीं निकाली जाएगी शोभायात्रा
पार्टी संगठन को मिलेगी मजबूती
बता दें कि काम की राजनीति के फॉर्मूले से दिल्ली की सत्ता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी ने दूसरे राज्यों में अपना विस्तार करते हुए संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने डॉ. अजय कुमार को झारखंड का प्रभारी बनाया है. डॉक्टर अजय कुमार पूर्व में कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और झारखंड में उनकी पहचान सुपरकॉप के रूप में है.
गोवा और उत्तराखंड के भी बनाए गए प्रभारी
डॉ. अजय कुमार से पहले आम आदमी पार्टी ने विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड और कालकाजी सीट से विधायक आतिशी को गोवा का प्रभारी बनाया है. दिल्ली की सत्ता हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर दूसरे राज्यों पर है और पार्टी के विस्तार के लिए विधायकों को दूसरे राज्यों का प्रभारी बनाया जा रहा है.