झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

AAP के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार पहुंचे रांची, कहा- 2024 में सूबे में होगी 'आप' की सरकार

राजधानी रांची में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि राज्य के जिन क्षेत्रों में पार्टी की मजबूत पकड़ है, वहीं से प्रत्याशियों को चुनाव के लिए उतारा जाएगा.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Nov 9, 2019, 2:17 PM IST

रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेताओं में भी हलचल देखी जा रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पार्टी के मजबूत पकड़ है उसी क्षेत्र में प्रत्याशियों को उतारा जाएगा.

देखें पूरी खबर


आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पार्टी राजनीतिक विस्तार को लेकर लगातार प्रयत्नशील है. इसके साथ ही झारखंड में 2020 और 2023 में होने वाले लोकल गवर्नमेंट के चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी हिस्सेदारी मजबूती के साथ रखेगी. वहीं, 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में आप की ही अपनी सरकार बनाएगी.


वहीं, उन्होंने बताया कि महागठबंधन में तोड़ के बाद फिलहाल आम आदमी पार्टी किसी भी अन्य पार्टी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ रही है. इस बार के चुनाव में जिन क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी मजबूत है, सिर्फ वहीं पर पार्टी अपने प्रत्याशियों को उतारने का काम करेगी. 2020 में दिल्ली में सरकार बनने के बाद 2024 में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ झारखंड में भी पूरी ईमानदारी के साथ सरकार बनाने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें-लालू यादव से मिले तेजस्वी यादव, सीट बंटवारे पर कहा- जो निर्णय राजद सुप्रीमो लेंगे वही मान्य होगा

बता दें कि, डॉ अजय कुमार इससे पहले भी कांग्रेस के लिए प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं और जेवीएम के लिए जमशेदपुर से सांसद भी रह चुके हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी ने अजय कुमार पर भरोसा करते हुए झारखंड में 'आप' पार्टी की कमान सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details