रांची: आम आदमी पार्टी ने सहायक पुलिसकर्मियों पर किए गए लाठीचार्ज पर सरकार की निंदा की है, साथ ही इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर चौधरी ने सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि देश लोकतांत्रिक संकट से गुजर रही है, सभी राजनीतिक पार्टी किसी न किसी कॉरपोरेट घराने के लिए काम करने में लगी है.
सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज का आम आदमी पार्टी ने की निंदा, बताया लोकतंत्र की हत्या
रांची में आम आदमी पार्टी ने सहायक पुलिसकर्मियों पर किए गए लाठीचार्ज पर सरकार की निंदा की है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर चौधरी ने कहा कि झारखंड सरकार सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठियां बरसा रही है और आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड की मांग करने वालों को रोक रही है.
इसे भी पढे़ं:- लैंड म्यूटेशन बिल को लेकर बैकफुट पर सरकार, 22 सितंबर को कोरोना पर सदन में होगी विशेष चर्चा
जयशंकर चौधरी ने कहा कि आज झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठियां बरसाई और आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड की मांग करने के लिए हजारों की संख्या में इकट्ठे हुए लोगों को बिरसा चौक, प्रभा तारा मैदान में शातिपूर्ण प्रदर्शन पर रोक लगा दिया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने दलादली सीमालिया में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि देश के अनेक राज्यों में किसान सड़क पर अपनी जायज मांगों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, जिनपर सरकार बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाते हुए हर आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है.