झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंडः अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन में उतरी आप, सीएम सोरेन को लिखा पत्र - झारखंड में कोरोना वारियर हड़ताल पर

झारखंड में हड़ताल पर गए अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के सर्मथन में आम आदमी पार्टी आई है. आप के प्रदेश प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने सीएम सोरेन को पत्र लिखकर उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करने की मांग की है.

आप
आप

By

Published : Aug 5, 2020, 7:50 PM IST

रांचीः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व झारखंड प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने मुख्यमंत्री सोरेन को पत्र लिखकर स्वास्थ विभाग के अनुबंधित कर्मियों की समस्याओं के उचित निराकरण की मांग की है.

पत्र में उन्होंने कोविड-19 महामारी जैसे संकट के समय झारखंड में अनुबंधित स्वास्थ कर्मियों के अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन में आप ने सीएम को लिखा पत्र.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग के अंतर्गत अनुबंध आधारित विभिन्न पदों पर कार्यरत स्वास्थ कर्मी लगातार विभिन्न तरीकों से सरकार से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगा रहे हैं.

इसके बावजूद सरकार द्वारा कोई पहल नहीं किया जाना शर्मनाक हीं नहीं बल्कि 3.5 करोड़ झारखंडियों के स्वास्थ व्यवस्था और उनके जीवन को खतरा में डालने जैसा है.

यह भी पढ़ेंःरांचीः बीजेपी ने मनाया राम मंदिर शिलान्यास का जश्न, सांसद ने लड्डू बांटकर जताई खुशी

उन्होंने यह भी कहा है कि महामारी के इस दौर में अपना जीवन दांव पर लगाकर सेवा प्रदान कर रहे इन कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के बजाए सरकार उन्हें सड़क पर उतरने और हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर कर रही है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने निम्नलिखित मांग की है .

  • सरकार तत्काल हड़ताल पर गए स्वास्थर्मियों से बात करे एवं उनकी मांगों एवं समस्याओं का अविलम्ब उचित निराकरण करे.
  • दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर कोरोना योद्धाओं के लिये सेवा के दौरान मृत्यु होने पर एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि उनके परिजनों को देना सुनिश्चित करे.
  • अपने जीवन को खतरे में डाल कर सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं के प्रोत्साहन हेतु एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details