रांची:राजधानी रांची में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोस्तों पर ही हत्या का आरोप है. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना खरसीदाग ओपी इलाके की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
राजधानी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्तों पर ही लगा आरोप - criminals shot dead youth in ranchi
रांची में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो दोस्तों पर ही युवक की हत्या का आरोप है. पुलिस दोनों दोस्तों के घर पहुंची जहां से वो फरार बताए जा रहे हैं.
घात लगाए अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक बिरजू अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान घात लगाए दो अपराधियों ने उसे रोका और गोली मार दी. गोली लगने से बिरजू की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद अपराधी मौके से भाग निकले. हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.
बिरजू के परिवार वालों ने बताया कि कटियातु बस्ती के रहने वाले शशि महतो और प्रफुल्ल ने मिलकर हत्या की है. पुलिस शशि और प्रफुल्ल को ढूंढ रही है. दोनों अपने घरों से फरार हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अपराधियों ने किन कारणों से इस वारदात को अंजाम दिया. पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली है कि शशि और प्रफुल्ल बिरजू के पुराने दोस्त हैं.