रांची:राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र में जेएससीए स्टेडियम के पास 28 वर्षीय विकास कुमार ठाकुर की कुएं में डूबने से मौत हो गई है. मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि विकास कुमार ठाकुर अचानक कुएं के पास पहुंचा और छलांग लगा दी. उसे ऐसा करते देख मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन विकास को बचाया नहीं जा सका.
रांची: कुएं में कूदकर युवक ने दी जान, मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने बरामद किया शव - A young man dead
रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से 28 वर्षीय विकास कुमार ठाकुर ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
![रांची: कुएं में कूदकर युवक ने दी जान, मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने बरामद किया शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4239302-thumbnail-3x2-pic.jpg)
युवक ने कुएं में कूदकर दी जान
देखें खबर
यह भी पढ़ें-रांची में पुलिस-क्रिमिनल के बीच जंग, कभी अपराधी हावी तो कभी पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही धुर्वा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम से संपर्क कर घटना के बारे में अवगत कराया. बाद में एनडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया. पुलिस के कहना है कि यह आत्महत्या का है या हत्या जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल वह जांच कर रही है.