रांची:आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे करना है, इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री रघुवर दास और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का किस तरह जन-जन पहुंचने में इस्तेमाल करना है, इसकी जानकारी दी गई.
क्या कह रहे हैं प्रवक्ता
कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों के मीडिया से जुड़े कार्यकर्ता अधिकारी शामिल हुए. इस अवसर पर मौजूद बीजेपी प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मीडिया से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव के मद्देनजर दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं की जानकारी और मीडिया कर्मियों से भी बेहतर समन्वय बनाकर रखने की मुख्यमंत्री ने कार्यकताओं को सलाह दी.