झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

65 पार के लक्ष्य में जुटी बीजेपी, कार्यकर्ताओं को दिए सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के टिप्स

झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे करना है, इस विषय पर रांची में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा मौजूद रहे.

कार्यशाला में रघुवर दास और संबित पात्रा

By

Published : Sep 15, 2019, 6:52 PM IST

रांची:आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे करना है, इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री रघुवर दास और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का किस तरह जन-जन पहुंचने में इस्तेमाल करना है, इसकी जानकारी दी गई.

देखें पूरी खबर


क्या कह रहे हैं प्रवक्ता
कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों के मीडिया से जुड़े कार्यकर्ता अधिकारी शामिल हुए. इस अवसर पर मौजूद बीजेपी प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मीडिया से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव के मद्देनजर दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं की जानकारी और मीडिया कर्मियों से भी बेहतर समन्वय बनाकर रखने की मुख्यमंत्री ने कार्यकताओं को सलाह दी.

यह भी पढ़ें- BJP नेता कर रहे आपस में सोशल मीडिया वार! अबकी बार कैसे होगा 65 के पार?


वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से मुख्यमंत्री के दिए गए सलाह और निर्देश से पार्टी को 65 पार के लक्ष्य को पार करने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details