रांचीः बरियातू स्थित हिल्व्यू अस्पताल के दूसरे तल्ले से शुक्रवार को कूदकर एक विवाहिता ने जान दे दी. विवाहिता पति बबलू कुमार चौधरी के साथ सदर थाना क्षेत्र के कोकर में किराए के मकान में रहती थी. मूल रूप से पलामू के चैनपुर की रहने वाली थी. पति पेशे से इंजीनियर है और एक निजी कंपनी में काम करते हैं.
जानकारी के अनुसार बीते 27 नवंबर को विवाहिता ने हिल व्यू अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन बच्ची प्रीमेच्योर थी. उसके जन्म के बाद से ही पुष्पांजलि तनाव में रहने लगी. इस बीच अचानक अस्पताल के दूसरे तल्ले स्थित बालकनी से छलांग लगा दी. पति ने अस्पताल के बेड पर देखा की पत्नी नहीं है, तो बालकनी में ढूंढा जहां से पत्नी को नीचे गिरा पाया. आनन-फानन में उसे रिम्स लेकर गए जहां कुछ देर तक भर्ती रही. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना बरियातू थाने की पुलिस को दी गई. रिम्स परिसर में ही मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने मामले में मृतक विवाहिता के परिजनों का बयान दर्ज किया. हालांकि, अब तक मामले में यूडी केस दर्ज नहीं किया गया है. शनिवार को मामले में यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जाएगी.