रांचीः राजधानी की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसएसपी सुरेंद्र झा को मिली गुप्त सूचना पर पिठोरिया पुलिस ने ठाकुरगांव-पिठोरिया रोड पर अवैध कोयला लदे दो डंपर व एक टर्बो को बुधवार अहले सुबह जब्त किया गया. पकड़े गए ट्रकों के नंबर (जेएच02एच-7356, जेएच 05टी-5390 व जेएच01बीए-1502) है इसमें चालक व खलासी सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज रेलवे स्टेशन से 22.4 किलो चांदी के साथ एक गिरफ्तार, RPF की कार्रवाई
गिरफ्तार लोगों में पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओखरगढ़ा निवासी मो. इस्मायल, कनादू के जावेद खान, बुढ़मु थाना क्षेत्र के राजू मुंडा व विनोद गोड़ाईत व ईरबा निवासी सोनू खान शामिल हैं. वहीं कोयला तस्कर युनुस अंसारी सहित कई मौके से फरार हो गये. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.
जानकारी के अनुसार एसएसपी सुरेंद्र झा को लगातार सूचना मिल रही थी कि बुढ़मु, ठाकुरगांव, पिठोरिया क्षेत्र में अवैध ढंग से कोयला की ढुलाई की जा रही थी. उसके बाद एसएसपी ने टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उसके बाद गठित टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही थी.