बेड़ो,रांचीः भाई और पिता के मौत के बाद डिप्रेशन में शिक्षिका ने केरोसिन का तेल झिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया. गंभीर स्थिति में उसका उपचार चल रहा है. रांची जिला के बेड़ो थाना के दिघिया गांव निवासी 28 वर्षीय जयश्री इंदुवार (पिता स्वर्गीय दुर्गा महली) ने अपने ऊपर केरोसिन का तेल डाल आग लगा ली.
घटना के बाद परिजन समेत आसपास के लोगों ने तत्काल एंबुलेंस 108 की मदद से झुलसी जयश्री को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनीता प्रसाद ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ कोरोना से लड़ रहे पुलिसकर्मी
पिता-भाई की मौत से मानसिक अवसाद में थी जयश्री
घटना को लेकर पड़ोसियों ने बताया कि जयश्री इंदुवार इंटर तक पढ़ाई की. गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ कर बगल गांव तुको के पास स्थित प्राईवेट एमएस पब्लिक स्कूल में पिछले कई वर्षों से कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ाते आ रही थी. लॉकडाउन के बाद स्कूल बंद होने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई. एक वर्ष पूर्व पिता दुर्गा महली की मौत बीमारी से हो गई थी. एक माह पूर्व एकलौता छोटा भाई शिवराज महली की मौत के बाद से जयश्री काफी डिप्रेशन में रहती थी. जयश्री अपनी माता सावित्री देवी और छोटी बहन राजश्री इंदुवार के साथ घर में रहती थी. दोनों बहनें एमएस पब्लिक स्कूल में ही पढ़ाती थी.
घटना के बाद सूचना पाकर थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने आग में झुलसी युवती के घर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि जयश्री इंदुवार अपने भाई और पिता की मौत के बाद से डिप्रेशन में रहती थी, इस मामले की जांच की जा रही है.