रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम विहार स्थित मयूर टेंट हाउस के गोदाम मे शनिवार आधी रात अचानक आग लगने से इलाके में खलबली मच गई. टेंट हाउस के आसपास कई घरों के मौजूद होने से तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. आगलगने की खबर मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के चार वाहनों ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. टेंट हाउस में आग से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
रांची में टेंट हाउस के गोदाम में अचानक लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - Bariatu police station in charge
रांची में टेंट हाउस में आग लगने से अफरातफरी फैल गई. शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
![रांची में टेंट हाउस के गोदाम में अचानक लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख a-sudden-fire-broke-out-in-godown-of-tent-house-in-ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15659864-thumbnail-3x2-aag.jpg)
ये भी पढे़ं:- रांची के मॉल में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
कुछ दिन पहले ही शिफ्ट हुआ था टेंट हाउस: मिली जानकारी के अनुसार के टेंट हाउस कुछ दिन पहले ही मोराबादी के अंत चौक के पास से कुसुम विहार में शिफ्ट किया गया था. जिसके बाद शनिवार 12:15 बजे टेंट हाउस के गोदाम से धुंआ निकलते हुए दिखाई दिया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग पूरे कमरे में फैल गई, मौके पर मौजूद लगभग 200 गद्दे ,100 ,कंबल ,200 चादर सहित टेंट हाउस में काम आने वाले लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गए. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के दस्ते को काफी मशक्कत करना पड़ा.