झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन लेने के 10 मिनट बाद हुआ बेहोश, अस्पताल लाने के दौरान हुई मौत

सिमडेगा में वैक्सीन लेने के 10 मिनट बाद एक शख्स बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. जेठू अपनी पत्नी के साथ 10 किलोमीटर पैदल चलकर टीकाकरण केंद्र पहुंचे थे. मौत के बाद उसका सिटी स्कैन भी किया गया जिसमें ब्रेन हेमरेज की बात कही जा रही है.

death due to corona vaccine
सिमडेगा में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद मौत

By

Published : Mar 20, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 9:06 PM IST

रांची:सिमडेगा में 65 साल के जेठू कोटवार ने कोरोना की वैक्सीन ली और 10 मिनट बाद वह बेहोश हो गए. उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया. अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जेठू केसरपुर पंचायत के हल्दीबेडा गांव के रहने वाले थे.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:अनोखे अंदाज में सब्जी बेचते हैं धनबाद के पांडेजी, गाने में ही सब्जी और रेट का जिक्र

10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे थे सेंटर

मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम जेठू अपनी पत्नी के साथ 10 किलोमीटर पैदल चलकर टीकाकरण केंद्र पहुंचे थे. टीका लेने के 10 मिनट बाद ही वह बेहोश हो गए थे. सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने जब रिम्स रेफर किया तब उससे पहले परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे. यहां उसका सिटी स्कैन भी किया गया जिसमें ब्रेन हेमरेज की बात कही जा रही है.

मौत की हो रही जांच

इस मामले की जांच की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट शशि नीलिमा डुंगडुंग को दी गई है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो सकेगा. रिपोर्ट देखने के बाद आधिकारिक बयान दिया जा सकता है.

Last Updated : Mar 20, 2021, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details