रांचीः रिम्स के तीसरे तल्ले से एक मरीज ने लगाई छलांग, इमरजेंसी में भर्ती
11:41 June 11
रांचीः रिम्स के तीसरे तल्ले से एक मरीज ने लगाई छलांग, इमरजेंसी में भर्ती
रांची: बरियातू के भुइया टोली में पिछले दिनों अरविंद टोप्पो नाम के शख्स ने अपना गला काट लिया था. जिसके बाद उसे आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन आज मरीज की हालत जैसे ही थोड़ी ठीक हुई, उसने अचानक रिम्स के तीसरे तल्ले से छलांग लगा दी. जिससे उसकी हालत और भी गंभीर हो गई है. फिलहाल उसका रिम्स के इमरजेंसी विभाग में इलाज चल रहा है.
वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज मानसिक रूप से विक्षिप्त था. जिसे आज रिम्स से कांके के मेंटल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अचानक उसने छलांग लगा दी. जिस कारण उसे फिर से रिम्स के इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ा. मामले की जांच करने पहुंचे बरियातू थाना के एएसआई मारुति नंदन ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच की जा रही है.
और पढ़ें- 30 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका और अतनु दास, समारोह में 50 लोग होंगे शामिल
अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि रिम्स में सैकड़ों सुरक्षाकर्मी मरीज और अस्पताल की सुरक्षा में लगे हैं, लेकिन उसके बावजूद मरीज ने जिस प्रकार से छलांग लगाई, यह निश्चित रूप से रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है.