रांचीः उन दोनों में बेशुमार प्यार था, इस वैलेंटाइंस वीक को लेकर वो दोनों कहीं घूमने जाने वाले थे. सोमवार को तय वक्त के मुताबिक लड़की ने अपने प्रेमी को फोन किया. दोनों में बातें हुई कुछ ऐसी बातें हुईं कि प्रेमी और प्रेमिका फोन पर ही उलझ पड़े. उसके बाद दूसरी तरफ से लड़की के प्रेमी ने पता नहीं क्या कहा कि उसने फोन काटा और घर में खुद को बंद कर लिया. कच्ची उम्र के प्यार ने उसे इतना झकझोर दिया कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.
इसे भी पढ़ें- Crime News Ranchi: रांची में युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका
'मर जाओ तुमसे शादी नहीं करेंगे': रांची में आत्महत्या की घटना को लेकर बताया जाता है कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की का प्रेम प्रसंग कई वर्षों से उसके मोहल्ले के एक लड़के के साथ था. लेकिन कुछ दिनों से रिश्ते में खटास आ गयी थी. लड़का प्रेमिका के साथ शादी करने से इनकार करने लगा था. लेकिन दोनों के बीच बातचीत होती रही, सोमवार को दोनों कहीं घूमने भी जाने वाले थे, जब सुबह 10 बजे प्रेमिका ने अपने साथी को फोन किया तो उससे नोकझोंक हुई. इसपर प्रेमी ने उसे बोल दिया कि मर जाओ तुमसे शादी नहीं करेंगे. बस इतना बोलते ही लड़की अपने कमरे में जाकर मौत को गले लगा लिया.
थाना में नहीं दिया गया आवेदनः इस घटना की सूचना हिंदपीढ़ी पुलिस को दी गयी है. जानकारी मिलने पर हिंदपीढ़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. हालांकि इस मामले में अभी किसी की ओर से कोई भी आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया है.
घातक साबित हो रहा कच्ची उम्र का प्यारः मोहब्बत करने वाले एक साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं. ये प्रेमी जोड़े फरवरी महीने को किसी त्योहार की तरह हर दिन सेलिब्रेट करते हैं लेकिन आज के दौर नाबालिग और कच्ची उम्र का प्यार कहीं ना कहीं उनके लिए घातक साबित हो रहा है. प्यार में आपसी प्रेम, समझ, समर्पण और त्याग की भावना को ना समझने की वजह से छोटी सी बात और गुस्से में नाबालिग अपनी जिंदगी भी खेल जाते हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं है.