झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मैं आपके लायक नही कह, विवाहिता ने दे दी जान, दो साल पहले ही हुई थी शादी - रांची में अपराध

रांची में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. उसके पास से पुलिस ने एक सुसाइड लेटर भी बरामद किया है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपने पति को लिखा है कि वह उसके लायक नहीं है, इसलिए दुनिया छोड़ कर जा रही है.

मृतका और सुसाइड लेटर

By

Published : Oct 31, 2019, 4:13 AM IST

रांची: प्यार के कई कहानियां हम सुनते हैं, जहां प्यार में लोग एक-दूसरे के लिए जान दे देते हैं. ऐसे ज्यादातर किस्से तब सामने आते हैं जब दो प्रेमी आपस में विवाह के बंधन में नहीं बंध पाते. लेकिन रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र से एक अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, महावीर नगर की रहने वाली 21 वर्षीय विवाहिता सुप्रिया भारती ने फंदे से झूलकर बुधवार को सुसाइड लेटर में यह लिखकर आत्महत्या कर ली कि वह अपने पति के लायक नहीं है इसलिए, यह दुनिया छोड़ कर जा रही है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद खेलगांव थाना प्रभारी मुक्ति नारायण सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लिया. पिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला आया सामने, पीड़िता के शोर मचाने पर भाग खड़े हुए अपराधी


घटना स्थल से मिला है सुसाइड नोट
घटना स्थल से पुलिस को एक सोसाइड नोट भी मिला है. इसमें लिखा है कि पापा-मम्मी मुझे माफ करना, मैंने आपको बहुत तकलीफ दी है. बेटी सोनी हमको माफ कर देना, हम तुम्हारे साथ हैं. वहीं पति को लिखा है कि मैं आपके लायक नहीं इसलिए मैंने दुनिया छोड़ने का फैसला लिया है. फिलहाल पुलिस ने सोसाइड नोट को जब्त कर लिया है और इसकी जांच में जुट गई है.


सुसाइड करने से पहले पति-पत्नी में हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार विवाहिता सुप्रिया और उसके पति पिंकू के बीच बुधवार को दिन में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. काफी देर तक दोनों अपने कमरे में बंद थे. उस समय घर पर कोई नहीं था. पिंकू के पिता दिन के सवा बारह बजे घर पहुंचे. उनकी आवाज सुनने के बाद पिंकू निकलकर घर से बाहर चला गया. पिता ड्राइंग रूम में ही बैठे थे. इसी बीच सुप्रिया अपने कमरे से निकली और सवा साल की बेटी को ससुर के गोद में देते हुए कहा कि इसे दूध पिला दीजिए, यह कहते हुए वह अपने कमरे में आराम करने चली गई.

ये भी पढ़ें: आपसी विवाद में पति ने पत्नी के सर पर लोहे के रॉड से किया वार, घटनास्थल पर ही पत्नी की हुई मौत


पति ने ही देखा सबसे पहले शव
गुस्सा शांत होने पर जब आधे घंटे बाद विवाहिता का पति पिंकू घर लौटा और पिता से सुप्रिया के बारे में पूछा तब उन्होंने पिंकू को बताया कि सुप्रिया कमरे में आराम कर रही है. लेकिन काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तब पिंकू ने सुप्रिया को आवाज लगायी. दरवाजा भी खटखटाया. जवाब नहीं मिलने पर उन्हें शक हुआ. उसने कमरे की खिड़की तोड़ी तो देखा कि पत्नी फंदे से लटकी हुई है. जब तक पति ने उसका शव उतारा, उस समय तक उसके हाथ-पैर ठंडा हो चुका था. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.


दो साल पहले ही हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार विवाहिता मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली है. दो साल पहले ही रांची के महावीर नगर निवासी पिंकू से उसकी शादी हुई थी. उसकी एक सवा साल की पुत्री भी है.


पिता से मंगलवार को हुई थी फोन पर बात
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात सुप्रिय की उसके पिता से फोन पर बात हुई थी. इस दौरान उसने अपने पिता से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की थी. पिता ने उन्हें बताया कि सुप्रिया ने उन्हें किसी तरह की परेशानी की बात नहीं बतायी सब कुछ ठीक ही था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details