रांची: राजधानी में दिन-प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है. सोमवार को डोरंडा स्थित मेकॉन कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद आनन-फानन में मेकॉन प्रबंधन ने कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी.
रांची: मेकॉन कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव मिला, दफ्तर सील - रांची में मेकॉन कार्यालय को सील किया
राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को रांची के डोरंडा स्थित मेकॉन कार्यालय में एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें: Etv Bharat Impact: सील बॉर्डर का जायजा लेने पहुंचे DC, सख्त कदम उठाने की दी हिदायत
मेकॉन के पीआरओ ने बताया कि एक कर्मचारी जो रातू रोड का रहने वाला था. पिछले दो-तीन दिनों से बीमार था. इसके बाद उसने इस्पात अस्पताल में अपना चेकअप कराया. यहां चिकित्सकों ने उसे कोविड जांच कराने की सलाह दी. कर्मचारी ने कोविड जांच कराई, सोमवार सुबह बाद कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिलहाल उस कर्मचारी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेज दिया गया है. इसी के साथ मेकॉन कार्यालय को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.