रांची: मानवता आज कितना हद तक शर्मसार हो गया है. यह सोच के दिल दहल जाता है. एक मासूम को रांची के हटिया रेलवे स्टेशन के समीप कचरे के डब्बे में किसी के द्वारा फेंक दिया गया था. आरपीएफ की तत्परता की वजह से बच्चे को बचा लिया गया है. फिलहाल बच्चा रेल अस्पताल में भर्ती है. मामले की जांच की जा रही है.
रांची में कचरे के डब्बे में मिला नवजात, अडॉप्ट करने के लिए लगी लाइन - झारखंड न्यूज
रांची में हटिया रेलवे स्टेशन के समीप कचरे के डब्बे में एक मासूम बच्चे को पाया गया. आरपीएफ के जवानों ने बच्चे को इलाज के लिए रलवे अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. ये कहावत तो आपने सुना ही होगा. लेकिन ये कहावत तब चरितार्थ होता दिखा जब रांची के हटिया स्टेशन के समीप कचरे के डब्बे में एक बच्चा पाया गया और उस कचरे के डब्बे को कुछ कुत्तों ने घेर रखा था. जैसे ही आरपीएफ के जवानों की नजर उस पर पड़ी. वे वहां पहुंचे और बच्चे को कचरे के डिब्बे से बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि बच्चा स्वस्थ है. जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची कई लोग बच्चे को एडॉप्ट करने के लिए तैयार हो गए. हालांकि, फिलहाल बच्चा रेल अस्पताल में ही है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है, साथ ही बच्चे के भविष्य के लिए सरकारी चाइल्ड लाइन संस्थानों से संपर्क साधा जा रहा है.