रांची: शहर के अपर बाजार स्थित गौशाला अपार्टमेंट में रहने वाले सोलर प्लेट व्यवसायी मनोज कंडोई ने अरगोड़ा इलाके के शिवदयाल नगर स्थित अपने दोस्त के कमरे में फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को बुधवार की रात लगभग 10 बजे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे उतारा.
रांची: फंदे से झूल कर व्यवसायी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- पार्टनर्स ने कराया गलत काम
रांची में सुसाइड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को फिर एक सोलर प्लेट व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
मनोज कंडोई के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने ही मृतक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. हालांकि वे पुलिस को कुछ बता नहीं पाए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढे़ं:-रांची में बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या, नहीं पता चल पाया कारण
सुसाइड नोट में लिखा, मैं फंस जाऊंगा...
शव के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. इसमें मनोज कंडोई ने लिखा है, कि मैं स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं, मेरे पार्टनर्स ने मुझसे कुछ ऐसा कार्य कराया है कि अब मैं फंस जाऊंगा, इसमें राणा गौतम राज की कोई गलती नहीं है, वह मुझे अपना बड़ा भाई मानता है. मैंने आज सुबह उसे फोन करके रूम की चाबी, रेस्ट करने के लिए मांगी थी.