रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी में 9वीं इंडियन रेसवॉक चैंपियनशिप का आयोजन 16-17 अप्रैल को किया जाएगा. इसे लेकर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन और झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन तैयारियों में जुटे हैं. इस चैंपियनशिप में देश भर के 200 से 250 एथलीट शामिल होंगे.
9वीं इंडियन रेसवॉक चैंपियनशिप 16 और 17 अप्रैल को, डीसी आवास से गांधी प्रतिमा तक की सड़क रहेगी बंद - ranchi news
9वीं इंडियन रेसवॉक चैंपियनशिप रांची में 16 और 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इसको लेकर इस दिन डीसी आवास से गांधी प्रतिमा तक की सड़क आवागमन के लिए बंद रहेगी.
ये भी पढ़ें-एथलीट प्रियंका ने टोक्यो ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
गौरतलब है कि पहले यह प्रतियोगिता 1 फरवरी को आयोजित होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर इसको टाल दिया गया. अब यह चैंपियनशिप अप्रैल में आयोजित होनी है. पिछले वर्ष भी रांची में रेसवॉक चैंपियनशिप आयोजित की गई थी. इस दौरान प्रतियोगिता के प्रदर्शन के बल पर की एथलीट ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया था. इस वर्ष का आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित की जाएगी. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन की ओर से तैयारी की जा रही है. 16 और 17 अप्रैल को होने वाली 9वीं इंडियन रेस वॉक चैंपियनशिप में देश के कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एथलीट शामिल होंगे. बताते चलें कि इस चैंपियनशिप को लेकर रांची के मोरहाबादी स्थित उपायुक्त आवास से गांधी प्रतिमा तक सड़क मार्ग बंद रहेगा.