झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

9वीं इंडियन रेसवॉक चैंपियनशिप 16 और 17 अप्रैल को, डीसी आवास से गांधी प्रतिमा तक की सड़क रहेगी बंद - ranchi news

9वीं इंडियन रेसवॉक चैंपियनशिप रांची में 16 और 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इसको लेकर इस दिन डीसी आवास से गांधी प्रतिमा तक की सड़क आवागमन के लिए बंद रहेगी.

9th Indian Race walk Championship on 16th and 17th April road from DC residence to Gandhi statue to be close
9वीं इंडियन रेसवॉक चैंपियनशिप

By

Published : Apr 13, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 3:31 PM IST

रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी में 9वीं इंडियन रेसवॉक चैंपियनशिप का आयोजन 16-17 अप्रैल को किया जाएगा. इसे लेकर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन और झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन तैयारियों में जुटे हैं. इस चैंपियनशिप में देश भर के 200 से 250 एथलीट शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-एथलीट प्रियंका ने टोक्यो ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

गौरतलब है कि पहले यह प्रतियोगिता 1 फरवरी को आयोजित होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर इसको टाल दिया गया. अब यह चैंपियनशिप अप्रैल में आयोजित होनी है. पिछले वर्ष भी रांची में रेसवॉक चैंपियनशिप आयोजित की गई थी. इस दौरान प्रतियोगिता के प्रदर्शन के बल पर की एथलीट ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया था. इस वर्ष का आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित की जाएगी. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन की ओर से तैयारी की जा रही है. 16 और 17 अप्रैल को होने वाली 9वीं इंडियन रेस वॉक चैंपियनशिप में देश के कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एथलीट शामिल होंगे. बताते चलें कि इस चैंपियनशिप को लेकर रांची के मोरहाबादी स्थित उपायुक्त आवास से गांधी प्रतिमा तक सड़क मार्ग बंद रहेगा.

देखें पूरी खबर
इन एथलीट के प्रतियोगिता में शामिल होने की संभावनाःइस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेस वॉकर भावना जाट, प्रियंका गोस्वामी, अमृत प्रकाश, गोविंद सिंह, अनुष्का शर्मा समेत लगभग 200 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है. अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेक्निकल टीम भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा होगी, देश के तमाम हिस्सों से एथलीट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. इसमें 35 किलोमीटर, 20 किलोमीटर, 10 किलोमीटर वर्ग में स्पर्धाएं होंगी.
Last Updated : Apr 13, 2022, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details