झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

9वीं और 10वीं के छात्रों को मिलेगी निशुल्क किताबें, प्रस्ताव हो रहा है तैयार - Directorate of secondary education

सत्र 2021-22 के लिए 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को निशुल्क किताबें मुहैया कराई जाएगी. इस लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर तैयारियां की जा रही है.

Ninth and tenth class students will get books free in ranchi
किताबें

By

Published : Jan 11, 2021, 10:01 AM IST

रांची:नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को भी निशुल्क किताबें दिए जाने को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से तैयारियां की जा रही है. इसे लेकर निदेशालय ने जेसीईआरटी से एक प्रस्ताव मांगा है. जानकारी के मुताबिक सत्र 2021-22 के लिए विद्यार्थियों को निशुल्क किताबें मुहैया कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें- बालू माफिया ने दो पुलिसकर्मियों को पीटा, सरकारी वाहन को किया क्षतिग्रस्त

शिक्षा मंत्री ने दिया था निर्देश

पिछले सत्र में ही शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की ओर से विभागीय पदाधिकारियों को नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए किताब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन उस सत्र में नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को किताबें मुहैया नहीं कराई गई थी. इस सत्र से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को निशुल्क किताब मुहैया कराने को लेकर तैयारियां की जा रही है. इसे लेकर विभाग की ओर से एनसीईआरटी से कॉपीराइट भी ली गई है. सत्र 2021-22 के लिए नए सिरे से एक प्रस्ताव तैयार कर सीएम के पास भेजा जाएगा. उसके बाद नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को मुफ्त में किताबें दी जाएगी. पूरे झारखंड में लगभग तीन लाख विद्यार्थियों को किताबें मुहैया कराने का लक्ष्य विभाग का है और इस पर 19 से 20 करोड़ रुपये खर्च आएंगे.

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तैयारी
पिछले सत्र में ही नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को निशुल्क किताबें दी जाने की योजना थी. लेकिन एनसीईआरटी ने किताबें उपलब्ध कराने को लेकर हाथ खड़े कर दिए थे. इस वजह से इस बार राज्य के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क किताबें दिए जाने को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से तैयारियां की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details