रांचीः राजधानी के कांके स्थित रांची तंत्रिका मनोचिकित्सा समृद्ध विज्ञान केंद्र (रिनपास) का 94वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री राम चंद्रवंशी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक जीतू चरण राम, सीआरपी निदेशक डी राम और रिनपास निदेशक, डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे.
रिनपास ने मनाया 94वां स्थापना दिवस, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने की शिरकत - मनोचिकित्सा केंद्र
रांची के रिनपास का 94वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर मरीजों की सेवा के साथ बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजनाः तीसरे चरण में 900 विद्यार्थी दिल्ली और जयपुर के लिए रवाना
कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
स्थापना दिवस के मौके पर मरीजों की सेवा के साथ बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. राज्य का एकमात्र मनोचिकित्सा केंद्र है रिनपास जहां देशभर से मानसिक रोगी अपना इलाज कराने के लिए आते हैं और स्वस्थ होकर अपने घर लौटते हैं. रिनपास में मानसिक रोगियों का इलाज के साथ मनोचिकित्सा और नर्सिंग की पढ़ाई होती है जहां से बढ़कर और प्रशिक्षण लेकर सेवा के कार्य कर रहे हैं. मौके पर रिनपास के निदेशक सुभाष सोरेन ने संस्था की कई उपलब्धियां को गिनाई और कहा मानसिक रोगियों के इलाज में गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है यही कारण है कि मानसिक रोगियों का भीड़ दिनों दिन बढ़ती जा रही है वहीं राज्य और केंद्र सरकार का भी सहयोग मिलता रहा है.