रांचीः ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में रविवार को दान पात्र को खोला गया. जिसमें आम भक्तों के सहयोग से पहाड़ी मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद की देखरेख में मंदिर में मिली दान की राशि की गिनती की गई. खास बात ये रही कि भारतीय मुद्रा के साथ-साथ विदेशी मुद्रा भी दान के रूप में प्राप्त हुई.
पहाड़ी मंदिर की दान पेटी से 912910 रुपया प्राप्त, कोरोना के बाद पहली बार खुला दान पात्र - झारखंड पहाड़ी मंदिर
रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में रविवार को दान पात्र को खोला गया. पहाड़ी मंदिर के दान पात्र से 912910 रुपया प्राप्त हुआ. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष की देखरेख में मंदिर में मिली दान की राशि की गिनती की गई.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण को लेकर दान संग्रह अभियान, आम लोगों से सहायता की अपील
पहाड़ी मंदिर में दान पात्र में दान की राशि की समय समय पर गिनती की जाती है. इसी के तहत कोविड काल के बाद और इस वर्ष पहली बार दान पत्रों को खोला गया और दान की राशि की गिनती की गई. इसको लेकर कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने बताया कि दान के रूप में भारतीय मुद्रा के साथ-साथ नेपाल, सिंगापुर की भी मुद्रा पहाड़ी मंदिर के दान पात्र से प्राप्त हुई है. दान की राशि के रूप में कुल 912910 रुपये प्राप्त हुए हैं. इस दौरान दान पात्र से निकली दान की राशि की गिनती कार्य में मंदिर के पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य आनंद गड़ोदिया, मदन पारीक, नितेश लोहिया, मुकेश कुमार, राजीव रश्मिकांत, सुशील लाल, संदीप कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे.