झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः पिछले 24 घंटे में 902 मजदूरों को भेजा गया घर, 457 भेजे गए बिहार - masks and sanitizers Provided to migrant workers

रांची जिला प्रशासन हेल्पलाइन और अन्य माध्यम से लगातार प्रवासी मजदूरों की मिल रही सूचना के आधार पर उन्हें घर भेजने का काम कर रहा है. उन्हें जरूरत के हिसाब से मास्क, सेनेटाइजर, अल्पाहार और चप्पल भी मुहैया करा रहा है.

902 migrant workers sent home in last 24 hours in ranchi
मजदूरों को बसों से भेजा गया घर

By

Published : May 22, 2020, 4:51 PM IST

रांची: राजधानी में पिछले 24 घंटे में कुल 902 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा गया है. इसमें 445 मजदूरों को राज्य के अंदर उनके संबंधित जिले भेजा गया है. जबकि 457 मजदूरों को पड़ोसी राज्य बिहार भेजा गया है. डीसी राय महिमापत रे के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम लगातार प्रवासी राहगीरों को रांची से अलग-अलग बसों से उनके संबंधित जिलों और शहरों में पहुंचाने का काम कर रही है.

इसके लिए खादगढ़ा बस स्टैंड पर जिलावार प्रवासी पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं. जहां प्रवासी अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. साथ ही एक बस और टीम के साथ तत्पर हेल्पलाइन के नोडल पदाधिकारी संजय कुमार खुद भी मुख्य मार्गों पर गश्ती लगा रहे हैं. इसके तहत 5 बसें और एक चार पहिया वाहन शहर में भ्रमण कर रहे है और पैदल चल रहे मजदूरों को गश्ती दल मदद पहुंचा रहा है. उन्हें उनके घर तक पहुंचा रहा है. पैदल चल रहे मजदूर वाहन मिलने पर खुश दिख रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details