रांचीः मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तीसरे चरण के तहत रांची रेल मंडल अंतर्रगत हटिया रेलवे स्टेशन से झारखंड के लगभग 900 बच्चे और 50 शिक्षक दिल्ली और जयपुर भ्रमण करने के लिए रवाना किए गए. इस मौके पर राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजनाः तीसरे चरण में 900 विद्यार्थी दिल्ली और जयपुर के लिए रवाना - झारखंड शिक्षा विभाग
मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तीसरे चरण में झारखंड के लगभग 900 बच्चे और 50 शिक्षक हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना हुए. यह बच्चे जयपुर और दिल्ली के भ्रमण के लिए रवाना हुए हैं.
यह भी पढ़ें-दक्षिणी पूर्वी रेलवे मेंस कांग्रेस की बैठक, रेलवे के निजीकरण पर बोला हमला
विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण
मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा लगातार स्कूली बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करवाया जा रहा है. हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी के अलावा कोलकाता और बाघा बॉर्डर समेत कई ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण कराया जा रहा है. इसी कड़ी में तीसरे चरण में बच्चे जयपुर के ऐतिहासिक धरोहरों के अलावा दिल्ली का भी भ्रमण करेंगे. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है, इसी कड़ी में इस वर्ष भी कई चरणों में राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है.