झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में 90 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, स्वस्थ होकर लौटी घर - रांची में कोरोना से मौत

रांची में मेडिका अस्पताल में एक 90 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है. महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

old woman recovered from corona in ranchi
महिला ने दिया कोरोना को मात

By

Published : Oct 15, 2020, 11:17 AM IST

रांचीःकोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को मेडिका अस्पताल में राजधानी की रहने वाली एक 90 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी. जिसके बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.


महिला ने जीती कोरोना से जंग
मेडिका अस्पताल के सलाहकार डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि रांची के लालपुर की रहने वाली कोरोना संक्रमित महिला करीब 90 साल की थी. ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन और सीवियर गैसट्राइटिस की मरीज बुजुर्ग महिला 9 दिन पहले मॉडरेट कोविड की शिकायत लेकर मेडिका अस्पताल में भर्ती हुई थी. दो दिनों तक आईसीयू में ऑक्सीजन पर रहने के बाद अच्छी रिकवरी को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रूम में शिफ्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ें-दुमका उपचुनाव: झंडा लगाने को लेकर बीजेपी और जेएमएम कार्यकर्ताओं में झड़प, दोनों पार्टी के एक-एक सदस्य घायल

अस्पताल से दी गई छुट्टी
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमित महिला का इलाज मेडिका अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सह क्रिटिकल केयर विभाग के निदेशक डॉ. विजय कुमार मिश्रा की टीम ने किया. डॉ. मिश्रा की टीम में डॉ. राजेश, डॉ सना और डॉ राहुल शामिल थे. डॉ मिश्रा के मुताबिक संक्रमित महिला के इलाज में रेमडेसिवीर, डेक्सामेथासॉन, हेपारिन, विटामिन-सी और जिंक जैसी दवाएं इस्तेमाल की गई. टीम की अथक मेहनत आखिरकार रंग लाई. कोविड की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद संक्रमित को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

अस्पताल का किया शुक्रिया
मेडिका के एवीपी अनिल कुमार और जीएम मनोज रॉय संक्रमित के इलाज में कोई लापरवाही न हो, इसके लिए पूरी तरह मुस्तैद रहे. अस्पताल से घर रवाना होते समय संक्रमित महिला के चेहरे पर खुशी थी. बेहतर इलाज के लिए उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details