झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी के सामान के साथ 9 चोर गिरफ्तार - रांची न्यूज

शहर में हो रही लागातार चोरी की वारदात से परेशान लोगों को पुलिस ने बड़ी राहत दी है. पुलिस ने छापेमारी कर 9 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के सामा न भी बरामद किए गए हैं.

रांची में 9 चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2019, 3:34 PM IST

रांची: पुलिस ने चोरी की वारदातों से परेशान आम लोगों को बड़ी राहत दिलाई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार की देर रात छापेमारी की और 9 चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधियों के पास से भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद हुए हैं.

रांची में 9 चोर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद किए गए हैं. जिसमें एलईडी टीवी, गहने, कंप्यूटर और लैपटॉप शामिल हैं. रांची पुलिस के अनुसार, सबसे पहले सदर इलाके से एक चोर की गिरफ्तारी हुई थी. उससे पूछताछ के क्रम में मालूम चला कि चोरों का पूरा गिरोह नामकुम में सक्रिय है.

जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामकुम, धुर्वा और सदर इलाके में छापेमारी की और 9 चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इन चोरों की गिरफ्तारी को पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details