झारखंड

jharkhand

तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 9 लोग घायल, 5 रिम्स रेफर

By

Published : Dec 29, 2020, 2:41 AM IST

रांची में बेड़ो-नरकोपी और इटकी थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना हुई. इन हादसों में 9 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 5 लोगं को रिम्स रेफर किया गया है.

9 people injured in road accident in ranchi
सड़क दुर्घटना में 9 लोग घायल

रांची, बेड़ोः राजधानी रांची से सटे बेड़ो नरकोपी और इटकी थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहो पर एक ही समय हुई सड़क दुर्घटना में कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पहली घटना इटकी थाना क्षेत्र के कुंदी मोड़ के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में इटकी निवासी बाइक सवार 56 वर्षीय रोमानोस केरकेट्टा और 28 वर्षीय निर्मल केरकेट्टा के साथ दूसरी बाइक में सवार 16 वर्षीय अबू सुफियान अंसारी देवरी नगड़ी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए.

दूसरी घटना बेड़ो थाना क्षेत्र के तुको दिघिया के पास लोहरदगा की ओर से रांची की ओर जा रहे बाइक सवार पचमचो मांडर निवासी 25 वर्षीय साफो कुजूर और पत्नी सोमरी देवी बाइक सवार को अज्ञात टेंपो ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे बाइक पर सवार मांडर निवासी दंपती सड़क पर ही गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. वही अज्ञात टेंपो की टक्कर से राहगीर पहाड़कंडरिया निवासी 22 वर्षीया आंचल कुमारी भी गंभीर रूप से घायल हो गई.

इसे भी पढ़ें- कार्तिक केशरी हत्याकांड की मुख्य आरोपी प्रीति केशरी गिरफ्तार, माता-पिता ने पुलिस को दिया धन्यवाद

तीसरी घटना नरकोपी थाना क्षेत्र के मुड़हर पहाड़ तोरण द्वार के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में छोटकी पुल रजरप्पा निवासी 12 वर्षीय सागर स्वामी, 9 वर्षीय कुरचा स्वासी पिता संजय स्वासी और 11 वर्षीय पवन स्वामी पिता विजय स्वामी टाटा मैजिक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को उठाकर इलाज के लिए बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में डॉक्टर कुसुम लता ने अलग-अलग सड़क दुर्घटना में घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल 9 में से 5 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. रांची रिम्स रेफर किए गए घायलों में 12 वर्षीय सागर स्वासी, 22 वर्षीय आंचल कुमारी, 25 वर्षीय साफो कुजूर, 28 वर्षीय निर्मल केरकेट्टा और 16 वर्षीय अबू सुफियान अंसारी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details