नीरज सिन्हा, एडवाइजर नीति आयोग रांची:नीति आयोग की टीम मंगलवार को दोपहर करीब 4:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंची. यहां पहुंचने के बाद नीति आयोग की टीम की तरफ से आए लोगों ने बताया कि झारखंड में चल रही केंद्र की योजनाओं की राशि के भुगतान को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा राज्य और केंद्र के बीच हुई आर्थिक समझौते सहित विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें:राज्यों का विकास होगा तभी देश का होगा विकास, दिल्ली से लौटने के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन
नीति आयोग केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने का काम भी करता है. ताकि राज्यों को नियमानुसार केंद्र के द्वारा दी गई राशि मिल सके. नीति आयोग के स्पेशल एडवाइजर नीरज सिन्हा ने कहा कि बुधवार को 12:30 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में सभी विभागों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और चीफ सेक्रेटरी भी मौजूद रहेंगे. नीति आयोग के स्पेशल एडवाइजर नीरज सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार के साथ यह पांचवी बैठक होने जा रही है.
कई मदों में केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नाराजगी जता चुके हैं. उन्होंने नीति आयोग की बैठक में केंद्र द्वारा समय पर भुगतान नहीं होने की वजह से राज्य वासियों को हो रही परेशानी से अवगत भी कराया था. नीति आयोग की टीम में विनोद कुमार पॉल, नीरज सिन्हा, थयगराजू बीएम, एए सोमकुसैर, नमन अग्रवाल, एस जी सिंधे, सुमन सौरव, अमृत कौर, नीलम पटेल शामिल हैं.
नीति आयोग की एक और टीम देर शाम तक पहुंचेगी. इसमें नीति आयोग के कृषि क्षेत्र के वरीय सलाहकार नीलम पटेल भी शामिल होंगी. माना जा रहा है कि इस दो दिवसीय दौरे नीति आयोग की टीम ना सिर्फ सीएम और अधिकारियों के साथ बैठक करेगी बल्कि क्षेत्रों का भ्रमण कर हकीकत को भी जानने की कोशिश करेगी.