झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः 8वीं राष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप 13 फरवरी से, प्रदर्शनी भी लगेगी - 8वीं नेशनल ओपन रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन

झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से रांची में 8वीं नेशनल ओपन और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन 13-14 फरवरी को मोरहाबादी मैदान में होगा. इस दौरान मॉर्निंग वॉकर के लिए एक प्रदर्शनी वॉकिंग स्पर्धा आयोजित की जाएगी.

8th National and 4th International Race Walking Championship to be organized in Ranchi
8वीं राष्ट्रीय और 4वीं अंतर्राष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप 2021 का होगा आयोजन

By

Published : Feb 1, 2021, 9:29 PM IST

रांची: आठवीं राष्ट्रीय और चौथी अंतरराष्ट्रीय आयोजन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, रांची में मॉर्निंग वॉकर के लिए भी एक प्रदर्शनी वॉकिंग स्पर्धा आयोजित की जाएगी. यह प्रतिस्पर्धा उसी ओलंपिक क्वालीफायर रूट पर होगी, जहां आठवीं राष्ट्रीय और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है.

250 वॉकर्स की ही की जाएगी प्रविष्टि
यह स्पर्धा 2 किलोमीटर के लिए आयोजित की जाएगी. सभी प्रतिभागियों को एक फिनिशर मेडल और सहभागिता प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. इसके लिए प्रविष्टि शुल्क 200 रुपये निर्धारित है, जो स्पर्धा के दिन ऑन स्पॉट जमा करना होगा. उसके बाद ही बिब नंबर दिया जाएगा. प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टि 2 फरवरी से 6 फरवरी तक मान्य होगा, जो पहले 'आओ पहले पाओ' के आधार पर प्रथम 250 वॉकर्स की ही प्रविष्टि की जाएगी. सभी प्रथम 250 मॉर्निंग वॉकर्स अपनी प्रविष्टि उज्जवल फ्रूट शॉप, हॉकी स्टेडियम के सामने मोरहाबादी मैदान में कर सकते है. प्रतियोगिता 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने किया खारिज

झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से 8वीं नेशनल ओपन और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप के आयोजन राजधानी रांची में 13-14 फरवरी 2021 को मोरहाबादी मैदान में होगा. इसी आयोजन के दौरान रांचीवासियों के लिए यह खास आयोजन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details