झारखंड

jharkhand

झारखंड में शनिवार को मिले कोरोना के 873 नए संक्रमित, रांची में 472 नए मरीज की पुष्टि

By

Published : Apr 4, 2021, 8:04 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 10:51 AM IST

रांची समेत पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो रही. राजधानी में शनिवार को 472 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, तो वहीं पूरे राज्य में 873 नए मरीज मिले. रांची के बाद जमशेदपुर में कोरोना के मरीजों का विस्फोट हुआ है.

873-corona-patient-in-jharkhand
झारखंड में शनिवार को मिले कोरोना के 873 नए संक्रमित

रांची: राजधानी समेत पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को राजधानी में 472 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. पूरे राज्य की बात करें, तो संक्रमित मरीजों की संख्या 873 हो गई है. रांची के बाद जमशेदपुर में कोरोना के मरीजों का विस्फोट हुआ है, जहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या 101 के आंकड़े को छू चुकी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा, की जाएगी विशेष व्यवस्था

अन्य जिलों का हाल

बोकारो: 29 नए मरीजों की पुष्टि

दुमका: 23 संक्रमित मरीज

जामताड़ा: 21 मरीजों की पुष्टि

रामगढ़: 20 मरीजों की पुष्टि

साहिबगंज: 11 मरीजों की पुष्टि

चाईबासा: 16 मरीजों की पुष्टि

पाकुड़: 18 मरीजों की पुष्टि

कोडरमा: 14 मरीजों की पुष्टि

खूंटी: 13 मरीजों की पुष्टि

हजारीबाग: 32 मरीजों की पुष्टि

राज्य के कई जिलों में मरीजों की संख्या अब बढ़ गई है. आपको बता दें कि शनिवार को जहां 873 नए संक्रमित मरीज पाए गए, वहीं 161 मरीज ठीक होकर वापस भी लौटे हैं. राजधानी में 472 मरीज मिलने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या ढाई हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है.

एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 5000 तक पहुंच चुकी है. शनिवार को कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की आंकड़े को देखें, तो कुल 7 मरीजों की मौत भी हुई है. सात लोगों की मौत होने के बाद कोरोना की वजह से मरने वालों के आकड़े को देखें, तो इसमें भी काफी इजाफा हुआ है. अब तक कुल 1122 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. मरीजों की बढ़ रही संख्या राज्य की रिकवरी रेट को लगातार गिरा रहा है. वर्तमान में कोरोना की वजह से ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़े को देखें, तो वो पिछले 10 दिनों में लगभग 3% घट गया है और वर्तमान में ये आंकड़ा 95% तक पहुंच चुका है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details