रांची: वैश्विक महामारी कोरोना पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के लिए भी बड़ी मुसीबत बनती जा रही है. राज्य में रविवार को कुल 16 लोग संक्रमित पाए गए यह आंकड़ा अब तक का 1 दिन में सबसे अधिक है. रविवार को राजधानी के हॉटस्पॉट कहे जाने वाले हिंदपीढ़ी के साथ-साथ राजधानी के विभिन्न इलाकों से संक्रमित मरीज चिन्हित किए गए.
स्वास्थ्य सचिव से मिली जानकारी के अनुसार 16 मरीजों में 6 मरीज हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं, वहीं 2 मरीज गढ़वा के रहने वाले हैं. इसके अलावा सदर अस्पताल के स्त्री और प्रसूति रोग विभाग के 5 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गये हैं. वहीं, 2 मरीज राजधानी के घनी आबादी वाले मोहल्ला चुटिया में पाया गया है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 83 हो चुकी है. बता दें कि सदर अस्पताल के स्त्री और प्रसूति रोग विभाग को बंद किया गया है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थकर्मियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लेबर रूम को फिलहाल बंद कर दिया गया है. वहीं गर्भवती महिला की डिलीवरी के वैकल्पिक व्यवस्था डोरंडा में की गयी है.