रांची:शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है. पठन-पाठन पूरी तरह बाधित है. परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने भी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए एक योजना के तहत काम करना शुरू किया है. इसी कड़ी में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय ले लिया है.
9वीं और 11वीं कक्षा के 8 लाख विद्यार्थी होंगे प्रमोट, स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने लिया फैसला
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में जैक बोर्ड के छात्रों के लिए स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से एक निर्णय लिया गया है, जिसमें 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बिना परीक्षा के विद्यार्थी होंगे प्रोमोट, रांची विवि के फैसले को छात्रों ने सराहा
बताते चलें कि 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले कुल 8 लाख बच्चे हैं. इन विद्यार्थियों ने आवेदन भी जमा कर दिया था और परीक्षाएं अप्रैल के महीने में ही सत्र के हिसाब से आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं. ऐसे में अब परीक्षा कैसे आयोजित होगी, इस पर भी प्रश्न चिन्ह पहले ही खड़ा हो गया था.
महीने के अंत तक होंगे विद्यार्थी प्रमोट
बताते चलें कि इसी महीने के अंत तक विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया जाएगा. इसे लेकर पूरी योजना विभाग ने बना ली है. जैक को भी इसे लेकर निर्देश दे दिया गया है. अब विद्यार्थी अगले साल होने वाली मैट्रिक और इंटर मीडिएट की परीक्षा में शामिल हो पाएंगे.