रांची:राजधानी में शुक्रवार को दो मामले बेहद चर्चा में रहे. पहले मामले में पुलिस एसोसिएशन के मैरिज हॉल से आठ लाख के गहने गायब हो गए. वहीं, दूसरे मामले में रास्ते के विवाद को लेकर आर्मी और ग्रामीण आमने-सामने आ गए.
दुल्हन के गहने गायब
रांची के लाइन टैंक रोड चडरी स्थित झारखंड पुलिस एसोसिएशन मैरिज हॉल में शादी के दौरान चोर ने दुलहन के आठ लाख के गहने चोरी कर लिए. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को सीआरपीएफ के सहायक कमांडेड प्रह्लाद कुमार के रिश्तेदार मनोज कुमार की शादी की पार्टी थी. इस दौरान एक चोर वहां घुसा और मौका पाकर स्टेज के पास रखे दुल्हन के गहने पर हाथ साफ कर दिया.
ये भी पढ़ें-विकास भारती आएंगे राष्ट्रपति, पद्मश्री अशोक भगत ने ईटीवी भारत से साझा की संघर्ष की दास्तां
चोर की तलाश शुरू
घटना के बाद घर के सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए और एक-दूसरे से पूछने लगे, लेकिन गहने की कोई जानकारी नहीं मिली. मामले में कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार स्टेज के पास एक संदिग्ध युवक बैठा दिखा था, जिससे लोगों ने पूछा भी था कि वह किसकी तरफ से पार्टी में है. इस पर उसने बताया था कि वह लड़की का भाई है.
कैमरे में कैद हुई तस्वीर
शादी के बाद फोटो खंगालने के दौरान उसकी एक तस्वीर कैमरे में कैद हुई है, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. उस तस्वीर के आधार पर पुलिस युवक की पहचान करने में जुट गई है.
आमने-सामने ग्रामीण और सेना
इधर, एक अन्य मामले में रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र में डुमरगदा से सुगनू जाने वाले रास्ते को सेना के जवानों ने बंद कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीण और सेना के जवानों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. ग्रामीणों ने जबरन सेना की ओर से बंद किए गये रास्ते को खोल दिया. बाद में सेना के जवानों ने रास्ते को कटिले तार से घेर दिया. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही खेलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. बता दें कि कुछ महीने पहले भी सेना के जवान और ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर विवाद सुलझाने का आग्रह किया था. ग्रामीणों ने सेना के जवानों के खिलाफ कोर्ट में भी पीआईएल दायर किया है और रास्ता नहीं खोलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.