रांचीः राजधानी के नामकुम के स्वर्णरेखा नदी के घाघरा श्मशान घाट में कोरोना से मरे 8 लोगों का अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की देखरेख किया गया. पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने नामकुम के स्वर्णरेखा घाट में कोरोना मरीजों के शव का अंतिम संस्कार का विरोध किया था. इसको देखते हुए प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ देर रात शवों का अंतिम संस्कार कराया.
रांचीः कोरोना से मरे लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, प्रशासन की वजह से ग्रामीणों ने नहीं किया विरोध - रांची में 8 कोरोना से मरे लोगों का अंतिम संस्कार
रांची में नामकुम के स्वर्ण रेखा श्मशान घाट में कोरोना से मरे 8 लोगों का अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की देखरेख किया गया. पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने नामकुम के स्वर्णरेखा घाट में कोरोना मरीजों के शव का अंतिम संस्कार का विरोध किया था. इसको देखते हुए प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ देर रात शवों का अंतिम संस्कार कराया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना का बढ़ता प्रकोप, अब तक 19,469 संक्रमित, 194 की मौत
इन दिनों राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और मृतकों का भी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हरमू स्थित मुक्तिधाम में मृत लोगों का अंतिम संस्कार में काफी समय लग रहा है. जिसकी वजह से अब जिला प्रशासन की ओर से दूसरे स्थानों पर भी कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को 8 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. जिसके लिए डोरंडा थाना और नामकुम थाना ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी देखरेख में अंतिम संस्कार का काम संपन्न कराया. जिला प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से लोग इसका विरोध नहीं कर पाए.