झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग सहित 7 सड़क लुटेरे गिरफ्तार, नकली पिस्टल से करते थे लूटपाट - लूटपाट गिरोह का खुलासा

8-criminal-arrested-in-ranchi
रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी

By

Published : Jan 8, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 8:22 PM IST

16:35 January 08

रांची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

रांचीःपुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ग्रामीण इलाकों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. इसमें दो नाबालिग समेत 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक नकली पिस्टल समेत कई लूट के कई मोबाइल बरामद किए हैं. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मामले की पुष्टि की है.

31 दिसंबर को आधा दर्जन लोगों से हुई थी लूटपाट
रांची के खलारी थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात एक दर्जन की संख्या में अपराधियों ने राय-बुढ़मू रोड से गुजरने वाले ट्रक, ट्रैक्टर के ड्राइवर और कई राहगीरों से हथियार के बल पर जमकर लूटपाट की थी. मामले में पुलिस को जानकारी मिलते ही थोड़ी ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. फरार होने के दौरान अपराधियों ने एक बाइक मौके पर ही छोड़ दिया था. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खलारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसी बीच टीम को यह सूचना मिली कि सभी अपराधी किसी और लूट की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दो नाबालिग सहित सात अपराधियों को मौके से ही धर दबोचा.

कौन-कौन हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार गंझू, राहुल सिंह, बसंत करमाली, केवल कुमार गंझू, कालेश्वर गंझू और दो नाबालिग शामिल हैं. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वो लोग नकली पिस्टल के बल पर लूटपाट किया करते थे.
 

इसे भी पढ़ें- रांचीः मजदूरों को लेकर विजयवाड़ा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 घायल, 3 गंभीर


चोरी की बाइक से छिनतई
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गई है. यह अपराधी पहले बाइक की चोरी किया करते थे और फिर उसी से लूट कांड को अंजाम देने के लिए जाते थे.

Last Updated : Jan 8, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details