रांची: राजधानी के सोनाहातू थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों की ओर से एएसआई के साथ मारपीट की गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस जवान घायल
लॉकडाउन को लेकर पुलिस की ओर से लोगों को बाहर निकलने से रोका गया था, जिसे लेकर 19 अप्रैल की रात करीब 10 बजे उग्र ग्रामीणों ने एएसआई की धुनाई कर दी. घटना उस समय की है जब एएसआई चेकपोस्ट से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे. तभी बारेंदा के पास हथियार के साथ घात लगाकर बैठे कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे पुलिस जवान घायल हो गए.