रांची: झारखंड हाई कोर्ट परिसर में रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day celebration in Jharkhand) मनाया गया. झारखंड हाई कोर्ट परिसर में मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने झंडोत्तोलन ( Chief Justice hoisted tricolor in Jharkhand High Court premises) किया. झंडोत्तोलन के बाद झंडे को सलामी दी गई और वहां मौजूद न्यायाधीश व अन्य स्टाफ ने राष्ट्रीय गान गाया.
शहीदों के चित्र पर पुष्पार्चन ये भी पढ़ें-पारंपरिक हथियारों के दम पर अंग्रेजी हुकूमत को झुकने पर कर दिया था मजबूर, आदिवासियों से थर-थर कांपते थे ब्रिटिशर्स
शहीदों को किया याद
हाई कोर्ट परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश और अन्य अतिथियों ने शहीदों को भी याद किया और श्रद्धांजलि दी. सभी लोगों ने शहीदों की जय-जयकार की. इस अवसर पर झारखंड हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी एवं कुछ गणमान्य अधिवक्ता मौजूद रहे.
75वें स्वतंत्रता दिवस पर हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने किया झंडोत्तोलन कोविड-19 गाइडलाइन का पालन
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराया गया. झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मौजूद लोगों को निर्धारित दूरी पर खड़ा किया गया था. कोर्ट परिसर में झंडोत्तोलन के बाद झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यालय, डोरंडा स्थित न्याय सदन में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके बाद झारखंड जुडिशियल एकेडमी में भी झंडोत्तोलन किया गया.
प्रदेश भर में ध्वजारोहण कार्यक्रम
झारखंड उच्च न्यायालय के साथ ही दूसरे प्रमुख स्थानों पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. शासकीय संस्थाओं के साथ तमाम राजनीतिक गैर राजनीतिक संस्थाओं ने ध्वजारोहण कर देश के प्रति अपने प्यार का प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए.
75वें स्वतंत्रता दिवस पर हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्र ध्वज को सलामी 75वें स्वतंत्रता दिवस पर हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने किया झंडोत्तोलन इन विशिष्ट जगहों पर इन्होंने किया ध्वजारोहण
- रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड का प्रमुख राजकीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परेड की सलामी ली और राष्ट्र ध्वज फहराया.
- झारखंड की उपराजधानी दुमका में राज्यपाल रमेश बैस ने ध्वजारोहण किया
- विधानसभा भवन परिसर में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने ध्वजारोहण किया.