झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

73वां वन महोत्सवः झारखंड विधानसभा परिसर में स्पीकर और सीएम ने किया पौधारोपण - वन एवं पर्यावरण विभाग

झारखंड विधानसभा परिसर में 73वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई सदस्यों ने पौधारोपण कर प्रदेश को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया.

73rd-van-mahotsav-organized-in-jharkhand-legislative-assembly
झारखंड विधानसभा

By

Published : Jul 29, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 7:21 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा परिसर में 73वां वन महोत्सव आयोजित किया गया. विधानसभा परिसर के नजदीक वन एवं पर्यावरण विभाग (Forest and Environment Department) द्वारा आयोजित इस वन महोत्सव में स्पीकर रबींद्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा राज्य सरकार के मंत्री और पक्ष-विपक्ष के विधायक उपस्थित हुए.

इसे भी पढ़ें- पेड़ लगाइए फ्री बिजली पाइए, जानिए झारखंड सरकार की क्या है योजना

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि वन महोत्सव आयोजित करने के पीछे मकसद यह है कि राज्य में हरियाली बनी रहे, इसको लेकर हम सभी प्रयास करें. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पेड़ों की कटाई और कम होते जंगल पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि अपने आसपास हरियाली बनी रहे, इसको लेकर हम सब वृक्षारोपण करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि वन महोत्सव जैसा खुशी हर दिन हो यह प्रयास होना चाहिए और इसके लिए हम सभी को प्रयास करना होगा. पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए वनों को संरक्षित करने के लिए हम सभी को तत्पर रहना होगा.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने वनों को संरक्षित करने के लिए प्रति पेड़ पांच यूनिट बिजली फ्री में देने की घोषणा कर रखी है. जंगलों में लगने वाले आग या जंगल से संबंधित शिकायत की जानकारी के लिए वन विभाग टोल फ्री नंबर जारी करे. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुब्बारा उड़ाकर वन महोत्सव की शुरुआत की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्पीकर रबींद्र नाथ महतो एवं विधानसभा के सभी सदस्य और मंत्रियों के द्वारा पेड़ लगाकर वन संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया. 73वें वन महोत्सव को लेकर विधानसभा सदस्यों ने भी पौधारोपण कर हरियाली का संकल्प लिया.

Last Updated : Jul 29, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details