रांची: लालू के 73वें जन्मदिवस के अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने 73 पाउंड का केक काटा. लालू यादव का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में गरीब महिलाओं के हाथों रिम्स के लालू किचन में 73 पाउंड का केक काटा गया.
लालू के 73वें जन्मदिवस में 73 पाउंड का काटा गया केक, मनाया गया गरीब सम्मान दिवस - Lalu Yadav birthday celebrated in Lalu Kitchen of Rims
लालू यादव के 73वें जन्मदिन के अवसर पर रिम्स परिसर में चल रहे लालू किचन में 73 पाउंड का केक काटा गया. झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने गरीब महिलाओं के हाथों केक कटवाया. लालू के जन्मदिवस पर गरिबों को केक और स्पेशल खाना खिलाया गया.
गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले चारा घोटाला के विभिन्न मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन रिम्स परिसर में चल रहे लालू किचन में गरीबों के बीच मनाया गया. राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह नेतृत्व में गरीब महिलाओं के हाथों 73पाउंड का केक काटकर लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया गया. राजद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव शोषित, दलित, गरीब अखियांतों के मसीहा हैं, इसलिए उनका जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए गरीब महिलाओं के हाथों केक कटवाया गया. उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए लॉकडाउन के दूसरे दिन से ही रिम्स परिसर में लालू किचन का शुभारंभ किया गया और यह लालू किचन लगातार गरीबों को दोनों टाइम भोजन कराने का काम कर रहा है.
इसे भी पढे़ं:-रांचीः रिम्स पहुंचे तेजस्वी यादव, अपने पिता लालू यादव का मनाया जन्मदिन
बिहार-झारखंड के कई जगहों पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन मनाया गया. राजद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का आदेश है कि 73 हजार गरीबों को भोजन कराया जाए, इसी लक्ष्य के साथ कार्यकर्ता लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन गरीबों के बीच मना रहा है. लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों को केक के साथ-साथ स्पेशल खाना खिलाया जा रहा है.