रांची: झारखंड के बच्चों का भविष्य गढ़ने वाली संस्था झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड (Jharkhand Academic Council Board, JAC Board) में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को तो बहाल कर दिया गया. लेकिन अभी भी जैक बोर्ड (JAC Board) के सात सदस्यों के पद खाली हैं और इसे लेकर बोर्ड को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षा विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है. मामले को लेकर संबंधित लोगों ने सवाल भी खड़े किए हैं.
झारखंड में दो सालों से खाली है जैक बोर्ड के 7 पद, शिक्षा विभाग से जल्द नियुक्ति की मांग - Jharkhand news in Hindi
लगभग 2 सालों से झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के 19 सदस्यों में 7 सदस्यों के पद खाली हैं. शिक्षा विभाग ने जैक बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की नियुक्ति की है, लेकिन 7 पद खाली रहने के कारण कई नीतिगत निर्णय लेने में बोर्ड सक्षम नहीं है. मामले को लेकर संबंधित लोगों ने सवाल भी खड़े किए हैं.
इसे भी पढ़ें:10-12वीं की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
लगभग 2 सालों से झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के सदस्यों के कई पद खाली हैं. दरअसल, 19 सदस्य जैक बोर्ड का कार्यकाल 2019 में समाप्त हो गया था. इसके बाद विभाग की ओर से बोर्ड गठन के लिए विज्ञापन भी जारी किया गया था, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी अब तक सही तरीके से जैक बोर्ड का गठन नहीं हो सका है. 19 सदस्यों में 7 सदस्यों का पद अभी भी खाली है. काफी मशक्कत के बाद शिक्षा विभाग ने जैक बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की नियुक्ति की है, लेकिन 7 पद खाली रहने के कारण कई नीतिगत निर्णय लेने में बोर्ड सक्षम नहीं है.