रांचीः एक तरफ देश में कोरोना वैक्सीन आने की खुशखबरी आ रही है. वहीं दूसरी और दिसंबर माह की शुरुआत में ही कोरोना से मरने वालों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है. झारखंड सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर महीने में रविवार को सबसे अधिक सात संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 92 नए मामले सामने आए हैं.
रविवार को सात संक्रमितों की मौत
5 दिसंबर को कोरोना से मरने वालों की संख्या एक थी. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 196 देखी गई. चार दिसंबर की बात करें तो संक्रमितों की संख्या 219 थी, लेकिन मरने वाले मरीजों की संख्या एक देखी गई थी. 3 दिसंबर को संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई थी. वहीं मरने वाले मरीजों की भी संख्या छह देखी गई. वहीं 2 दिसंबर को कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई और 1 दिसंबर को कोरोना से कुल 5 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि दोनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 200 के आकड़े को छू रही थी.