रांची:यूजीसी, मानव संसाधन विकास केंद्र और रांची विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत हुई, जिसका विषय "योग एंड बैलेंस" है. कुलपति प्रो रमेश कुमार पांडे ने इस कोर्स का उद्घाटन किया.
8 राज्यों के प्रतिभागी हो रहे हैं शामिल
इस अवसर पर कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा कि वेबिनार के माध्यम से आयोजित सात दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स में योग और स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर आधारित शिक्षा है, जिसमें भारत के 8 राज्यों के प्रतिभागी शामिल हो रहे है. उन्होंने कहा कि यह कोर्स जीवन जीने की कला को सीखने में लाभप्रद होगा. इस शॉर्ट टर्म कोर्स में विदेशों से भी रिसोर्स पर्सन अपने अनुभव को सभी शिक्षकों को बताएंगे. कार्यक्रम के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ आनंद कुमार ठाकुर की मानें तो इस कोर्स में थाईलैंड विश्वविद्यालय, एस व्यासा विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन, जादवपुर विश्वविद्यालय, मणिपुर विश्वविद्यालय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी राजस्थान और श्री श्री विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के विशेषज्ञ अपनी बातों को रखेंगे.