झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गांजा और कोरेक्स पीने का ऑफर ठुकराया तो दूध कारोबारी को मार दी गोली, 7 गिरफ्तार - रांची खबर

रांची पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार (Criminal arrested in Ranchi) किया है. इनपर दूध कारोबारी पर गोली चलाने (Firing in Ranchi) का आरोपी है. पीड़ित की निशानदेही पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है.

Criminal arrested in Ranchi
Criminal arrested in Ranchi

By

Published : Jan 20, 2022, 9:47 PM IST

रांची:कांके इलाके में दूध कारोबारी पर हुए गोलीबारी की वारदात में शामिल सात अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा (Criminal arrested in Ranchi) है. दूध कारोबारी सुनील राम को सिर्फ अपराधियों ने सिर्फ इसलिए गोली मार (Firing in Ranchi) कर घायल कर दिया था क्योंकि उसने अपराधियों के द्वारा गांजा और कोरेक्स पीने का ऑफर ठुकरा दिया था.

वारदात में शामिल सातों अपराधी गिरफ्तार:रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बीते 18 जनवरी को शाम सात बजे सुनील गाय बांधने के लिए कांके के बोड़िया स्थित अपने खटाल गए थे. उस मैदान में उक्त सभी अपराधी भी मौजूद थे और नशा कर रहे थे. उसी दौरान गिरफ्तार अपराधी सुमित ने सुनील को गांजा और कोरेक्स पीने का ऑफर दिया. लेकिन सुनील ने इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी उन पर टूट पड़े. पहले उसकी जमकर धुनाई की. इसके बाद सुमित ने कमर से पिस्टल निकालकर तीन गोली चलायी. एक गोली सुनील के कमर में लगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई. सुनील की निशानदेही पर पुलिस ने अपराधियों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो गोली और तीन खोखा भी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में सुमित तिवारी उर्फ मिनी तिवारी, लक्ष्मण उरांव, आर्यण पासवान उर्फ गोलू, उज्जवल कुमार पासवान, रोहित कुमार, रोशन कुमार झा और राम कुमार सिंह उर्फ बबलू शामिल है. सभी कांके थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-Firing in Ranchi: जमीनी अदावत में चली गोली, भगिना ने मामा पर किया जानलेवा हमला


मैक्लुस्कीगंज से तीन लुटेरे गिरफ्तार:वहीं, दूसरी तरफ रांची पुलिस ने मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग हाई स्कूल के पास पुलिस बन बनकर ट्रक चालक से लूटपाट करने के मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों में खलारी के सोबित शर्मा उर्फ राजा शर्मा, बिहार के अरवल के अक्षय कुमार और खलारी के श्याम अग्रवाल शामिल हैं. इन अपराधियों के पास से स्कूटी व कार भी बरामद किया गया है. मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बीते 19 जनवरी को मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हेसालौंग हाई स्कूल के पास कोयला लोड ट्रक को कार व स्कूटी सवार अपराधियों ने रोका और कागजात की मांग की. चालक ट्रक साइड लगाने की बात कहकर भागने लगा. तभी अपराधी जबरन ट्रक का दरवाजा खोलकर उसमें चढ़ गया और साइड में ट्रक लगवाया. इसके बाद ट्रक के शीशा को तोड़ दिया. उससे आठ हजार रुपए लूट लिए. इसी बीच चालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसकी आवाज सुनकर गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों अपराधियों को दबोच लिया. पूछताछ में तीनों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details