रांची:कांके इलाके में दूध कारोबारी पर हुए गोलीबारी की वारदात में शामिल सात अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा (Criminal arrested in Ranchi) है. दूध कारोबारी सुनील राम को सिर्फ अपराधियों ने सिर्फ इसलिए गोली मार (Firing in Ranchi) कर घायल कर दिया था क्योंकि उसने अपराधियों के द्वारा गांजा और कोरेक्स पीने का ऑफर ठुकरा दिया था.
वारदात में शामिल सातों अपराधी गिरफ्तार:रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बीते 18 जनवरी को शाम सात बजे सुनील गाय बांधने के लिए कांके के बोड़िया स्थित अपने खटाल गए थे. उस मैदान में उक्त सभी अपराधी भी मौजूद थे और नशा कर रहे थे. उसी दौरान गिरफ्तार अपराधी सुमित ने सुनील को गांजा और कोरेक्स पीने का ऑफर दिया. लेकिन सुनील ने इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी उन पर टूट पड़े. पहले उसकी जमकर धुनाई की. इसके बाद सुमित ने कमर से पिस्टल निकालकर तीन गोली चलायी. एक गोली सुनील के कमर में लगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई. सुनील की निशानदेही पर पुलिस ने अपराधियों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो गोली और तीन खोखा भी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में सुमित तिवारी उर्फ मिनी तिवारी, लक्ष्मण उरांव, आर्यण पासवान उर्फ गोलू, उज्जवल कुमार पासवान, रोहित कुमार, रोशन कुमार झा और राम कुमार सिंह उर्फ बबलू शामिल है. सभी कांके थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.