रांची: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित 67वें नेशनल स्कूल अंडर 19 वर्ग एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 800 मी. स्पर्धा में झारखंड की आशा किरण बारला ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने एमेरी मेनुल के 2017 में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में बनाए गए 2:08.53 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़कर 2:06.10 सेकेंड में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है.
शूटिंग में रौनक राज ने जीता गोल्ड मैडल:मध्य प्रदेश, भोपाल में चल रही 67वीं एसजीएफआई शूटिंग चैंपियनशिप में झारखंड के रौनक राज महतो ने अंडर-19 में गोल्ड मेडल जीता है. इस चैंपियनशिप में लगभग 1166 शूटर्स शामिल हुए थे. आशा और रौनक के स्वर्ण पदक जीतने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा कोषांग के सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं.
इस बीच झारखंड के लिए अच्छी खबर यह है कि झारखंड को पहली बार राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिलने जा रहा है. 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तहत छह अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं की मेजबानी का मौका राज्य को मिलेगा. इन खेल प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर 5,600 से ज्यादा स्कूली खिलाड़ियों के भाग लेने का अनुमान है.
झारखंड को जिन छह प्रतिस्पर्धाओं की मेजबानी मिलने की बात है, उनमें फुटबॉल अंडर 14 बालक-बालिका, कबड्डी अंडर 14 बालक, विशु अंडर 17 और 19 बालक-बालिका, खो-खो अंडर 14 बालक-बालिका, साइक्लिंग अंडर 17, 17 और 19 बालक-बालिका, स्केटिंग अंडर 11, 14, और 19 बालक-बालिका प्रतियोगिता शामिल है.