झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में 64वें रेल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन,16 जोन के प्रतिभागी और राज्य रेल मंत्री होंगे शामिल - झारखंड न्यूज

रांची में 14 जुलाई से 64वें रेलवे सुरक्षा सफ्ताह का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में राज्य रेल मंत्री और सीएम रघुवर दास शामिल होंगे. इस दौरान रेलवे सेफ्टी, रेल सुरक्षा और यात्री सुविधा की जानकारी दी जाएगी

रांची स्टेशन का जांच करते जवान

By

Published : Jul 12, 2019, 5:45 PM IST

रांची: देश के 3 राज्यों में 64वें रेलवे सुरक्षा सफ्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को 3 कैटेगरी में बांटा गया है. रांची में आयोजित अवार्ड सेरेमनी समारोह में रेल राज्य मंत्री और सीएम रघुवर दास शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में 16 जोन के प्रतिनिध हिस्सा लेंगे. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल के डीआरएम बीके गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी है.

देखें पूरीखबर

रेलवे की ओर से इस बार 14 जुलाई को रेलवे सम्मान समारोह का आयोजन रांची में ही किया जा रहा है. इस समारोह की मेजवानी रांची रेल मंडल द्वारा किया जा रहा है, जिसमें रेल राज्य मंत्री के अलावे मुख्यमंत्री रघुवर दास और रेलवे के तमाम आला अधिकारी शामिल होंगे.

ये भी पढ़े-अस्तित्व और चुनाव चिन्ह बचाने की कोशिश में ये पार्टियां, महागठबंधन में रहना मजबूरी!

इस आयोजन की तैयारी में रांची रेल मंडल पूरे जोर-शोर से जुटी हुई है. वहीं, रांची रेल मंडल के डीआरएम बीके गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह में 16 जोन के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावे रेलवे से जुड़े प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें रेलवे सेफ्टी, रेल सुरक्षा और यात्री सुविधा के साथ-साथ अन्य चीजों की जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details