जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार रांचीः डुमरी विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है. ये दावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने किया है. उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे तक 63.75 प्रतिशत मतदान हुआ है. लेकिन अंतिम रिपोर्ट देर शाम आने से आसार हैं.
इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: बारिश में भी नहीं थमे मतदाताओं के कदम, नक्सल प्रभावित इलाके में जमकर वोटिंग
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में हुए मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रांची में मीडिया के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि शाम 5 बजे तक 63.75 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि अंतिम मतदान प्रतिशत देर शाम तक आ पाएगा. दोनों जिलों के सभी 373 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. कई मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें होने की वजह से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही. चुनाव आयोग को 12 बजे रात तक रिपोर्ट भेजनी है, इससे पहले आकलन करके जारी अंतिम रिपोर्ट जारी किया जाएगा.
जिन मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हो गया है. वहां से ईवीएम को वज्रगृह में लाया जा रहा है. मतदान का पूरा प्रतिशत ईवीएम के वज्रगृह में जमा होने के बाद पता चल सकेगा. इसके लिए सभी को देर शाम तक इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं बोकारो के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखा. वोटिंग के दौरान दोपहर बाद बोकारो के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली थी. लेकिन फिर लोग पोलिंग बूथों पर छाता लेकर कतार में खड़े नजर आए. इसी प्रकार बोकारो जिला के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर स्थित दो मतदान केंद्रों पर भी लोगों में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह नजर आया.
अब तक के मतदान प्रतिशत पर एक नजरः डुमरी विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग प्रतिशत पर नजर डालें तो आंकड़े काफी सुखद है. एक ही बार ऐसा हुआ है कि वोटिंग प्रतिशत 50 से नीचे रहा है. 2019 विधानसभा चुनाव में हुए मतदान में मतदान का प्रतिशत 69.75 रहा. वहीं 2014 विधानसभा चुनाव में 70.71 फीसदी वोटिंग हुई. इसकी प्रकार 2009 विधानसभा चुनाव में हुए मतदान में महज 47.90 प्रतिशत लोगों ने ही मताधिकारी का प्रयोग किया था.